Maruti Suzuki Ciaz S: मारुति सुजुकी ने अपनी सेडान कार सियाज़ (Ciaz) के स्पोर्ट वेरिएंट सियाज एस (Ciaz S)  को शनिवार को लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 10.08 लाख रुपये है. सियाज की बेसिक मॉडल बीएस 6 (BS VI) की शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू होती है. सियाज की सबसे टॉप मॉडल कार की एक्सशोरूम कीमत 11.09 लाख रुपये है. सियाज एस का इंटीरियर और एक्टीरियल स्पोर्टी लुक में है. यह कार सांगरिया रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो वाइट रंगों में उपलब्ध है. यह कार BS VI वेरिएंट में लॉन्च की गई है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने सियाज को साल 2014 में लॉन्च किया था. आज सियाज के 2.7 लाख कस्टमर हैं और इस सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 29 प्रतिशत है. नई सियाज एस स्पोर्टी लुक के साथ कस्टमर को काफी पसंद आएगी. 

सियाज का इंजन

बीएस 6 मानक वाले सियाज में 1.5 लीटर के-15 (K-15) सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है, यह एर्टिगा एमपीवी की तरह ही पावर देता है. यह इंजन 104 बीएचपी का पावर देता है और 138एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार का इंजन मारुति सुजुकी के SHVS Smart mild hybride टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है. 

कार में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ईबीडी सहित एबीएस (ABS), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई खास फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी सियाज एस को पेश कर इस सेगमेंट में अपनी बिक्री बढ़ाने की तैयारी में है. इस कार का सीधा मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा रैपिड और फॉक्सवैगन वेन्टो से है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मारुति सुजुकी अपनी सभी मॉडल को बीएस 6 मानक में बदलने में लगी है. दरअसल, भारत में 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियां ही बिकेंगी. कंपनी और भी कई बीएस 6 मानक वाली कारें लॉन्च करने की तैयारी में है.