मारुति सुजुकी की सेडान कार Ciaz ने मई 2019 में अपने सेगमेंट की दो कारों- हुंडई वेर्ना और होंडा सिटी को बिक्री में पछाड़ दिया है. साथ ही सियाज की मई 2019 के दौरान बिक्री भी काफी अच्छी रही. दूसरे नंबर पर वेर्ना और तीसरे नंबर पर होंडा सिटी को जगह मिली. मई 2019 में मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री 3,592 यूनिट रही. हुंडई वेर्ना को 1,000 यूनिट के अंतर से हराकर, सियाज ने मई 2018 में 4,024 इकाइयों की बिक्री की तुलना में बिक्री 11 प्रतिशत कम होने के बावजूद इस शीर्ष स्थान की कमान संभाली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी सियाज़ फेसलिफ्ट को साल 2018 में पेश किया गया था. इसकी कीमत 8.2 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है जो 104 bhp पावर और 138 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. इसके डीजल इंजन के वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो 94 बीएचपी की शक्ति और 225 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. 

 

हुंडई वेर्ना की 2,567 यूनिट मई में बिकी. सी सेगमेंट सेडान में मई 2019 में बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि मई 2018 में 3,801 यूनिट की बिक्री हुई थी. जबकि होंडा सिटी हुंडई वेरना से सिर्फ 10 यूनिट ही पीछे रही. होंडा सिटी की 2,557 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके साथ यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज्ड सेडान थी. होंडा सिटी को एक न्यू जेनरेशन मॉडल के लिए तैयार किया गया है जो नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ-साथ एक हाइब्रिड वेरिएंट और बीएस VI वाले इंजन के साथ आएगी.