Maruti Ciaz sales 3 Lakh Unit: देश की प्रमुख आॉटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की मिड साइज सेडान सियाज (Ciaz) ने बिक्री का एक नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है. 3 लाख कारों की बिक्री के साथ यह देश में मिड साइज सेडान सेगमेंट में अच्छी हिस्सेदारी रखती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बताया कि उसकी मिड साइज सेडान सियाज (mid-size sedan Ciaz) की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. कंपनी ने बताया कि 2014 में लॉन्च होने के बाद से अब तक मारुति ने सियाज (Ciaz) की 3 लाख यूनिट की बिक्री के स्तर को पार कर लिया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या हैं फीचर्स

मारुति सुजुकी की सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और यह सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Smart Hybrid technology) से लैस है, जो फ्यूल की दक्षता को बढ़ाता है. मारुति सुजुकी की वर्तमान कीमत 8.72 लाख रुपये से लेकर 11.71 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम दिल्ली) है.

अपने सेगमेंट में सियाज की पकड़

मारुति सुजुकी के सियाज के 3 लाख का आंकड़ा पार करने पर MSIL के सिनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शंशाक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा कि 2014 में लॉन्च होने के बाद से Ciaz ने अत्याधिक प्रतिस्पर्धी प्रीमियम सेडान सेगमेंट में शानदार सफलता देखी है. 

इनसे है सियाज की टक्कर

मारुति की सेडान सियाज की होंडा के होंडा सिटी (Honda City) और हुंडई की वेरना (Hyundai Verna) के साथ सीधी टक्कर होती है. 

शंशाक ने कहा कि मारुति सुजुकी के सियाज की 3 लाख की बिक्री मॉडल पर ग्राहकों का विश्वास प्रदर्शित करता है. यह कंपनी के लिए एक माइलस्टोन हासिल करने जैसा है.