अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपके पास देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कार खरीदने का शानदार मौका है. आप बेहद आसान किस्तों पर कार के मालिक बन सकते हैं. मारुति सुजुकी ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI बैंक के साथ मिलकर फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम (Flexi EMI scheme) नाम से एक खास ऑफर लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान पैसों की कमी देखते हुए मारुति सुजुकी और ICICI बैंक ने मिलकर ग्राहकों के लिए यह ऑफर तैयार किया है. इस ऑफर को फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम नाम दिया गया है. इस ऑफर में आपको पहले किस्तों को रूप में बहुत ही कम अमाउंट का भुगतान करना होगा. बाद में धीरे-धीरे आमदनी बढ़ने के साथ किस्त की रकम में इजाफा होता रहेगा.

फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम (Flexi EMI) में 1 लाख रुपये के कार लोन की पहली तीन किस्त महज 899 रुपये/महीना जमा करनी होगी. इसके बाद किस्त की रकम में थोड़ा इजाफा होता रहेगा. 

जब ग्राहक अपने लोन की एकचौथाई रकम का भुगतान कर देता है तो उसे प्रति एक लाख रुपये पर  1797 रुपये से भी कम रकम की किस्त का भुगतान करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस स्कीम के तहत ग्राहकों को उनकी आमदनी बढ़ने के साथ हर साल ईएमआई में 10 परसेंट की राशि बढ़ती है. इस तरह कार की पूरी पेमेंट के दौरान ग्राहक को उसकी किस्त के बोझ का अहसास नहीं हो पाता है और बहुत ही आसानी से कार का पूरा पेमेंट हो जाता है. 

फिलहाल जो ऑटो लोन स्कीम (Car Loan Scheme) हैं, उसमें ग्राहक को शुरू से आखिर तक एकसमान किस्त का भुगतान करना पड़ता है. 

(रिपोर्ट- दिनेश आनंद/ नई दिल्ली)