आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अपनी पसंद की कोई कार खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन फाइनेंस आड़े आ जाता है तो अब ये परेशानी नहीं आएगी. मारुति ने अपने कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ टाई अप किया है. इससे कस्टमर को कार की फाइनेंशिंग में परेशानी नहीं आएगी. इसमें कस्टमर को कई तरह के ऑफर भी मिलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टमर को क्या होगा फायदा

कंपनी और बैंक के बीच के इस करार से सैलरी पाने वालों को आठ साल तक के लिए 100 प्रतिशत ऑनरोड फंडिंग की सुविधा मिलेगी. बाकी कस्टमर्स इसमें प्रति लाख 1250 रुपए की शुरुआती ईएमआई की भी सुविधा ले सकते हैं. इसके अलावा, पहले तीन महीनों के लिए कम ईएमआई की भी सुविधा होगी. यह ईएमआई 899 रुपए प्रति लाख रुपए पर होगी. बता दें, कार के लिए फाइनेंशिंग का यह ऑफर 31 जुलाई 2020 तक ही है. 

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 ने लोगों के आने-जाने के तौर-तरीकों में बदलाव ला दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लोग अपनी गाड़ी रहने को प्राथमिकता देने लगे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि एक्सिस बैंक से किया गया यह टाई अप लोगों को कार खरीदने में काफी मददगार साबित होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक्सिस बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (रिटेल बैंकिंग) प्रलय मंडल ने कहा कि हमारी यह हमेशा से कोशिश रही है कि हम कस्टमर्स को उनकी अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से एक बेहतर फाइनेंशियल सॉल्यूशन दे सकें. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस ने मारुति सुजुकी के कस्टमर्स के लिए सुविधाजनक फाइनेंस ऑप्शन की जरूरत पैदा की है. बैंक इसमें अपना काफी सहयोग देगा.