Maruti Suzuki BS VI WagonR S-CNG:मारुति सुजुकी ने अपनी बेहद पॉपुलर कार WagonR BS VI का S-CNG एडिशन भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे अपनी ग्रीन मिशन के तहत पेश किया है. Maruti Suzuki BS VI WagonR S-CNG की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक इस एडिशन में मारुति वैगनआर का माइलेज 32.52 किलोमीटर प्रति किलो होगी. कंपनी ने इसके दो मॉडल-WagonR S-CNG Lxi और WagonR S-CNG Lxi (O) पेश किए हैं. WagonR S-CNG Lxi (O) की एक्सशोरूम कीमत 5.32 लाख रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने कस्टमर्स को हमेशा एक बेहतर मोबिलिटी ऑप्शन दिया है. हमने ग्रीन मोबिलिटी के लिए मिशन ग्रीन मिलियन के तहत काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि तीसरी पीढ़ी की वैगनआर को जबरदस्त सफलता मिली है. वैगनआर ब्रांड के 24 लाख से भी अधिक कस्टमर्स हैं. यह अपग्रेडेट मॉडल कस्टमर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. कंपनी से S-CNG फिटेड यह वैगनआर अधिक माइलेज, ज्यादा सेफ्टी फीचर और काफी सुविधाजनक फीचर्स से लैस है.  

मारुति सुजुकी ने अब तक 10 लाख से भी अधिक ग्रीन व्हीकल (जो कम प्रदूषण पैदा करती हैं) की बिक्री की है. इनमें सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल भी शामिल है. कंपनी ने भारत सरकार के उस लक्ष्य को सपोर्ट किया है जिसमें सरकार की वर्ष 2030 तक ईंधन के रूप में नेचुरल गैस की खपत बढ़ाकर 15 प्रतिशत है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फिलहाल यह 6.2 प्रतिशत है. सरकार देशभर में सीएनजी फ्यूल पंप नेटवर्क को बढ़ाने पर जोर-शोर से काम कर रही है. मारुति की बीएस 6 वाली S-CNG एडिशन वैगनआर में डुअल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू (Electronic Control Units) और इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम है. कार में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर है.