Maruti sales in July: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने जुलाई महीने में अपनी कार की बिक्री में 50 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. जुलाई, 2021 में मारुति सुजुकी ने 1,62,462 यूनिट कार बेची. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने रविवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 1,08,064 यूनिट कार की सेल्स की थी.

घरेलू बिक्री में आई बढ़त

मारुति सुजुकी के डेटा के मुताबिक, जुलाई में मारुति की घरेलू बिक्री (Domestic sales) 39 फीसदी बढ़कर 1,41,238 यूनिट रही. एक साल पहले जुलाई 2020 में यह 1,01,307 यूनिट थी.

सेगमेंट वाइज ग्रोथ

मिनी कार सेगमेंट की बात करें तो ऑल्टो और वैगनआर कारों की बिक्री जुलाई में 19,685 यूनिट रही, जो कि पिछले साल जुलाई, 2020 में 17,258 यूनिट थी.

स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री इस साल जुलाई में बढ़कर 70,268 यूनिट रही, जो कि पिछले साल जुलाई में 51,529 यूनिट थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मिड सेडान का भी बढ़िया प्रदर्शन

Maruti की मिड-साइज सेडान सियाज ने पिछले साल जुलाई में 1,303 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जो कि इस साल बढ़कर 1,450 यूनिट हो गया था. मारुति ने बताया कि विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और अर्टिगा आदि यूटिलिटी कारों की बिक्री जुलाई 2021 में 32,272 यूनिट रही, जबकि यह पिछले साल जुलाई में 19,177 यूनिट थी.

कंपनी का निर्यात बढ़ा

Maruti Suzuki India ने बताया कि कंपनी का निर्यात जुलाई में बढ़कर 21,224 यूनिट हो गया, जो कि पिछले साल इसी महीनें में 6,757 यूनिट था.