देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) ने भारत में 2020 तक एस-क्रॉस (S-Cross) पेट्रोल कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कि है, जिसकी कीमत 8.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है. Maruti suzuki S Cross पेट्रोल 4 वैरिएंट में मार्केट में उतरी है. गाड़ी को न केवल कंपनी के डीलरशिप से बल्कि ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

S-Cross पर सबसे बड़ा अपडेट पावरट्रेन इंजन में आता है, गाड़ी को 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन पावर करता है जो 103 बीएचपी और 138 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 

कार SHVS माइल्ड-हाइब्रिड के साथ आती है. ट्रांसमिशन के मामले में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक है. गाड़ी Renault Duster, Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर दी थी.

बता दें कि जुलाई में कंपनी ने अपने एस-क्रॉस मॉडल (S-Cross model) के पेट्रोल संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी. ग्राहक नेक्‍सा शोरूम में 11000 रुपए में इसे बुक करा सकते हैं.

Zee Business Live TV

इस बीच, वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव का कहना है कि भारत में किसी भी अन्य मैन्‍युफैक्‍चरिंग देश की तुलना में कारों पर Tax दरें ज्‍यादा हैं. 

उन्होंने कहा कि यह कार खरीदने को इच्छुक कई लोगों के लिए बाधा का काम करता है. भार्गव ने 2019-20 के लिए कंपनी की सालाना रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2025 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में मैन्‍युफैक्‍चर क्षेत्र का योगदान बढ़ाकर 25 प्रतिशत करना है, तो इसके लिये वाहनों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी की जरूरत है.