Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कस्‍टमर्स के लिए जरूरी खबर है. कंपनी ने अपने Ciaz, S-Cross, Vitara Brezza, Ertiga और XL6   मॉडल्स की कुल 1,81,754 कारें रिकॉल की हैं. मारुति ने सेफ्टी से जुड़ी खामियों की आशंका के चलते गाड़ियों को रिकॉल किया है. कंपनी कारों की जांच कर फ्री में गड़बड़ी ठीक जांच करेगी. 

किन कारों का हुआ रिकॉल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जिन कारों को वापस बुलाया गया है, उनमें पेट्रोल इंजन वाली Ciaz, S-Cross, Vitara Brezza, Ertiga और XL6 शामिल हैं. रिकॉल की गई कारें 4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के के बीच मैन्युफैक्चर की गई हैं. कंपनी खुद ही इन कस्‍टमर्स को संपर्क करके वर्कशॉप पर बुलाएगी. कंपनी गड़बड़ी को मुफ्त में दुरुस्‍त करेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कस्‍टमर्स को दिए ये निर्देश

मारुति ने कहा है कि इफेक्‍टेड कारों के पार्ट का रिप्‍लेसमेंट नवंबर 2021 के पहले हफ्ते से शुरू होगा. तब तक कस्‍टमर्स को जलभराव वाले क्षेत्रों में ड्राइविंग करने और कार के इलेक्ट्रिकल/इलेक्‍ट्रॉनिक पार्ट पर पानी का स्‍प्रे करने से बचने की सलाह दी है.

कस्‍टमर ऐसे पता करें रिकॉल डीटेल 

जिन कारों में गड़बड़ी की संभावना है, उनकी जानकारी कस्‍टमर खुद ही मालूम कर सकते हैं. इसके लिए अपने मॉडल के हिसाब से मारुति सुजुकी या नेक्सा की वेबसाइट के ‘Imp Customer Info’ सेक्‍शन पर जाना होगा. यहां आपको अपनी गाड़ी का व्हीकल चेसी नंबर (MA3, इसके बाद 14 अंकों का न्यूमेरिक नंबर) दर्ज करें. इससे पता लग जाएगा कि आपकी गाड़ी की भी जांच की जानी है या नहीं. कस्‍टमर  अर्टिगा और विटारा ब्रेजा मॉडल (Ertiga and Vitara Brezza) के लिए मारुति सुजुकी की वेबसाइट और सिआज, एक्‍सएल6 और एस-क्रॉस मॉडल (Ciaz, XL6 and S-Cross) के लिए नेक्‍सा की वेबसाइट पर लॉगइन करें.