Maruti Suzuki SUV Fronx Launches Today: इस साल ऑटो एक्स्पो में पेश हुई मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार SUV Fronx को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने जानकारी दी कि इस कार की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए बताई गई है. ये एक्स-शोरूम कीमत है और अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग कीमतें तय की गई हैं. बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने Fronx के साथ Jimny को भी पेश किया था. हालांकि अभी तक Jimny को लॉन्च नहीं किया गया लेकिन कंपनी की दमदार SUV Fronx को लॉन्च कर दिया है. इस कार को मारुति सुजुकी के NEXA शोरूम से खरीदा जा सकता है. यहां जानिए कि कंपनी ने इस गाड़ी में क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए हैं. 

Maruti Fronx में 2 इंजन वेरिएंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी नई और दमदार SUV Fronx को 2 इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर K-Series टर्बो बूस्टरजेट इंजन दिया मिलेगा, जो 5 स्पीड मैनुअल और पेडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड AT जैसे ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा ग्राहकों को 1.2 लीटर ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन दिया गया है. 

Maruti Fronx में सेफ्टी और दूसरे फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस दमदार SUV में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट ELR सीटबेल्ट्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस गाड़ी में 360 व्यू और हाई एंड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा गाड़ी में वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलैस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Maruti Fronx: दमदार इंजन और भी बहुत कुछ

कंपनी ने 2 इंजन वेरिएंट में इस गाड़ी को लॉन्च किया है. 1.2 लीटर वाले इंजन में 6000rpm पर 66kW की मैक्सिमम पावर और 4400rpm पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होता है. इसके अलावा 1.0 लीटर वाले इंजन में 5500rpm पर 73.6 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 2000 – 4500rpm पर 147.6 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होता है. 

Maruti Fronx में मिलते हैं ये कलर वेरिएंट

बता दें कि ये कंपनी स्पोर्टी कॉम्पैक्ट SUV है, जो 10 कलर वेरिएंट्स में मिलती है. कंपनी ने 7 मोनोटॉन शेड्स को भी शामिल किया है, इसमें Arctic White, Splendid Silver,Grandeur Grey, Bluish Black, Celestial Blue, Opulent Red और Earthen Brown शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें