न्‍यू मारुति अर्टिगा MPV भारत में लॉन्‍च हो चुकी है. इसकी कीमत 7.44 लाख रुपए है. अभी कंपनी ने इसका पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल ऑटो और डीजल मैनुअल वैरिएंट उतारा है. अभी इस अर्टिगा के लिए 4 हफ्ते की बुकिंग चल रही है. इसका फैक्‍ट्री फिटेड CNG वैरिएंट बाद में लॉन्‍च होगा. उम्‍मीद की जा रही है कि यह मार्च 2019 तक बाजार में आएगा. लेकिन आपके पास एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. अगर आप अर्टिगा CNG को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ऐसा संभव है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति के अधिकृत डीलर नई अर्टिगा में CNG किट ऑफर कर रहे हैं. यह 55 हजार रुपए में उपलब्‍ध है. इतना खर्च करने पर किट की कॉस्‍ट, फिटिंग आदि हो जाएगी. इस पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. माइलेज के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक किलो CNG में 25 किमी का माइलेज देगी. डीलर किसी भी पेट्रोल वैरिएंट में CNG किट लगा सकते हैं. हालांकि इसका खर्च कार की कीमत से अलग होगा.

पेट्रोल इंजन का माइलेज

कंपनी का दावा है कि डीजल पर यह 25.47 किमी/लीटर का माइलेज देगी. पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.69 किमी/लीटर का माइलेज देगी.

 

क्‍या-क्‍या है खास

सेकंड जनरेशन अर्टिगा में डुअल एयरबैग, टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट, ABS और EBD दिया गया है. इसका इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम एप्‍पल कार प्‍ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. रशलेन की खबर के मुताबिक इसमें थ्री स्‍पोक मल्‍टीफंक्‍शनल स्‍टीयरिंग व्‍हील दिया गया है. इसमें बीज और ब्‍लैक कलर के साथ फैब्रिक अपहोल्‍स्‍ट्री दी गई है. नई Ertiga में पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसे फीचर के अलावा ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है. पिछली Ertiga की तुलना में इसका ग्रिल बड़ा है. इसमें हेडलैंप क्‍लस्‍टर के साथ प्रोजेक्‍टर लाइट और एलईडी डीआरएल भी दिया गया है.

कितना दमदार है इंजन

नई Ertiga में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. फिलहाल बिक रही Ertiga में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. नया पेट्रोल इंजन 5 स्‍पीड मैनुअल और 4 स्‍पीड टॉर्क कन्‍वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के आप्‍शन के साथ आ रहा है.