सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (SMG) के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है. कंपनी ने कहा कि उसने 10 लाख वाहनों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग के आंकड़े को पार कर लिया है. SMG भारत में जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के लिए वाहन बनाती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SMG के मुताबिक उसने इस साल 21 अक्टूबर को यह उपलब्धि हासिल की. कंपनी ने कहा कि यह सुजुकी की किसी भी उत्पादन इकाई के लिए 10 लाख का आंकड़ा पाने का सबसे तेज मामला है. 

SMG ने फरवरी 2017 में उत्पादन शुरू किया था. इस तरह उसने महज 3 साल 9 महीने में यह आंकड़ा पा लिया है. SMG मारुति सुजुकी इंडिया को वाहनों की सप्‍लाई करती है. उसने गुजरात के हंसलपुर में स्थित प्‍लांट में बलेनो (Baleno) के साथ उत्पादन की शुरुआत की थी. इसके बाद प्‍लांट ने जनवरी 2018 में स्विफ्ट (Swift) की मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू की थी.

प्‍लांट ने मार्च 2018 से निर्यात की भी शुरुआत कर दी. बयान के मुताबिक सुजुकी द्वारा FY 2018-19 में भारत में 15.8 लाख वाहनों का उत्पादन किया गया था, जिसमें SMG की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत (4.10 लाख वाहनों) की रही. 

कंपनी के मुताबिक सुजुकी Covid 19 महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों के साथ-साथ पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करके ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन गतिविधियों को जारी रखेगी.

Zee Business Live TV

SMG के इस प्‍लांट में 1800 कर्मचारी काम करते हैं. इसमें Suzuki का 100% इन्‍वेस्‍टमेंट है. कंपनी ने इस प्‍लांट को लगाने में 126 बिलियन रुपए का निवेश किया है. यहां Baleno और Swift की मैन्‍युफैक्‍चरिंग होती है.