देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की छोटी और पॉपुलर कार ऑल्टो (Alto) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. मारुति सुजुकी कि ऑल्टो कार की बिक्री 40 लाख यूनिट्स को पार कर गई है. 40 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली ऑल्टो देश की पहली कार बन गई है. इस कार ने अपने माइलेज और कम कीमत के कारण लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति की यह छोटी ऑल्टो कार दो दशक यानी 20 साल पहले लॉन्च हुई थी. पिछले 16 सालों से यह कार टॉप सेलिंग कार रही है. 

साल 2008 में मारुति ऑल्टो ने 10 लाख गाड़ी की बिक्री का आंकड़ा पार किया था. इसके ठीक 4 साल बाद 2012 में ऑल्टो की बिक्री 20 लाख यूनिट को पार कर गई. ऑल्टो की बिक्री का यह सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा और साल 2016 में यह आकंड़ा 30 लाख पर जा पहुंचा.

BS-6 मानक वाली पहली कार 

मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) बिक्री के मामले तो रिकॉर्ड बना ही रही है, साथ ही इसके नाम एक और कामयाबी है. ऑल्टो BS-6 मानक पूरा करने वाली यह देश की पहली एंट्री-लेवल कार है. मारुति सुजुकी कंपनी का कहना है कि ऑल्टो भारतीय कार खरीदारों की पसंदीदा कार है. 

कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी ऑल्टो पेट्रोल के 6 और सीएनजी के 2 वेरियंट्स में आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

800 सीसी इंजन वाली यह गाड़ी BS-6 मानक और 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है.  

मारुति ऑल्टो में 7 इंच का टचस्क्रीन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, हीटर के साथ मैन्युअल एयर कंडीशनर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और एबीएस (Anti lock braking system) दिया गया है.