Mahindra & Mahindra इस साल एक और SUV लॉन्‍च करने जा रही है. कंपनी ने लॉन्‍च से पहले इस 7 सीटर SUV के नाम का खुलासा कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग Q2 में होगी. इसका Codename W601 होगा. इसे XUV 700 कहा जा रहा है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने Tweet कर इसकी जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MahindraXUV700 होगा नया नाम

Tweet में आनंद महिंद्रा ने कहा कि @MahindraXUV700 भारतीय बाजार में आ रही है. आपने ऐसी SUV पहले देखी नहीं होगी. जंगल पर राज करने वाला. दिल थाम कर बैठिए. #HelloXUV700 #ARushLikeNeverBefore. इस XUV 700 में वर्ल्‍ड क्‍लास सेफ्टी फीचर्स होंगे. यानि Mahindra अपने बेस्‍ट सेफ्टी फीचर के वादे को निभाएगी. इसमें All wheel drive (AWD) दिया जाएगा. इसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग महाराष्‍ट्र के चकन में चल रही है.

Mahindra XUV500 की बिक्री जारी रहेगी.

इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल और डीजल में दोनों तरह के मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए जाएंगे. पहले खबर आई थी कि Mahindra अपनी नई SUV XUV500 के नाम से लाएगी. हालांकि अब इसके नाम पर से पर्दा उठ गया है. Mahindra XUV500 की बिक्री इसी फॉर्मेट में जारी रखेगी.

Mahindra ने Scorpio का सस्‍ता वैरिएंट उतारा

फरवरी में Mahindra ने SUV सेगमेंट में Scorpio का सस्ता वैरिएंट मार्केट में लॉन्च किया था. इस SUV को Scorpio S3+ नाम दिया गया. इस SUV को महिंद्रा ने अपग्रेड किया है. Scorpio S3+ वैरिएंट की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत महज 11.67 लाख रुपये है, जो Hyundai क्रेटा, Kia सेल्टोस, Tata हैरियर और MG हेक्टर के बेस वैरिएंट से कम है. जबकि दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है.

Scorpio S3+ SUV में वन टच लेन इंडीकेटर

Scorpio S3+ SUV में वन टच लेन इंडीकेटर, ऑटो डोर लॉक, सेंट्रल लैंप, साइड और रीयर फुट स्टेप्स, सेंट्रल लॉकिंग और रीयर डेमीस्टर जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा डुअल फ्रंट Airbag, रिअर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ ईबीडी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स हैं.

Scorpio S3+ बेस मॉडल

Scorpio S3+ बेस मॉडल में सिल्वर स्टील रिम, LED टेल लैंप्स, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मैनुअल ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको 7 और 8 सीटर का ऑप्शन मिलता है. इस वैरिएंट के लुक और डिजाइन में दूसरा कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन

इस कार में पुराना 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन मिलेगा जो 120 PS की पावर और 280 NM का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि दूसरे वैरियंट्स में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें