Mahindra XUV700 booking: महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई स्पोर्ट्स यूनिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्सयूवी700 को कम समय में शानदार कस्टमर सपोर्ट मिला है. यही वजह है कि इस एसयूवी की बुकिंग अबतक एक लाख पर पहुंच गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने वर्ल्ड सप्लाई चेन की अड़चनों के बावजूद जनवरी तक एक्सयूवी700 की पहली 14,000 यूनिट की बिक्री है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिलिवरी के लिए पूरा प्रयास कर रही कंपनी

खबर के मुताबिक, महिंद्रा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सप्लाई चेन की दिक्कत प्रोडक्शन को सुव्यवस्थित और तेज करने में एक चुनौती बनी हुई है. कंपनी ग्राहकों को समय पर डिलिवरी के लिए पूरा प्रयास कर रही है. कंपनी के मुताबिक, बड़ी संख्या में बुकिंग और वाहन की लगातार मजबूत डिमांड को देखते हुए इस एसयूवी के ज्यादातर एडिशन के लिए वेटिंग पीरियड (इंतजार की अवधि) छह से 10 महीने की बनी हुई है. हालांकि, एएक्स7 के लिए यह 12 महीने से ऊपर की चल रही है.

एक्सयूवी700 को अगस्त 2021 में पेश किया था

घरेलू वाहन विनिर्माता ने एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) को पिछले वर्ष अगस्त में पेश किया था और इसकी बुकिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी. इसकी आपूर्ति 30 अक्टूबर से शुरू की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल Mahindra XUV700 की बुकिंग जब पहली बार ओपन हुई थी तो शुरू होने से महज 57 मिनट के अन्दर 25000 बुकिंग (Mahindra XUV700 booking) मिली थीं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसयूवी की कीमत

नई एसयूवी Mahindra XUV700 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.95 लाख रुपये है. इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 18.63 लाख रुपये है. कंपनी ने बाद में इस नई एसयूवी के दो नए वेरिएंट भी पेश किए हैं. कंपनी के मुताबिक, डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध होंगे. 7 सीटों वाले दो नए वेरिएंट- AX7 Luxury – MT और AX7 Luxury – AT + AWD हैं.