Mahindra & Mahindra recall: ऑटो मैन्‍युफैक्‍चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी करीब 30 हजार गाड़ियां रिकॉल की हैं. इन गाड़ियों के फ्लूड पाइप (fluid pipe) में गड़बड़ी मिली है, जिसे रिप्‍लेस किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि रिकॉल की गई गाड़ियों की खामी को फ्री में ठीक किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा (Mahinda) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ने अपने पिक अप (Pick up) गाड़ियों के फ्लूड पाइप ठीक ढंग से नहीं लगे होने के संदेह के चलते 29,878 यूनिट रिकॉल की है. कंपनी ने बताया कि जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच बने पिक अप गाड़ियों के खराब फ्लूड पाइप को बदलने और जांच के लिए इनको वापस मंगाया है.

फ्री में ठीक करेगी खामी

एमएंडएम ने कहा, ‘‘कस्‍टमर्स के लिए इन गाड़ियों की जांच और सुधार मुफ्त में किया जाएगा. अपने कस्‍टमर्स के लिए परेशानी न हो, इसको लेकर कंपनी लगातार ध्यान दे रही है.’’ कंपनी की तरफ से यह वॉलेंटरी रिकॉल किया गया है. 

पिछले महीने भी किया था रिकॉल

पिछले महीने, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नासिक प्‍लांट में तैयार कुछ गाड़ियों के डीजल इंजन को बदलने का एलान किया था. इस रिकॉल में 21 जून और 2 जुलाई 2021 के बीच बने करीब 600 से कम व्‍हीकल रिकॉल किए गए थे. कंपनी ने जुलाई में यह जानकारी दी थी. फारवरी में महिंद्रा ने अपनी एसयूवी थार के डीजल वर्जन की 1577 यूनिट रिकॅल की थी. इसमें इंजन के एक पार्ट कैमशॉफ्ट में गड़बड़ी मिली थी.