महिंद्रा एंड महिंदा (M&M) की सब्सिडरी कंपनी क्लासिक लीजेंट ने जावा पेराक (JawaPerak) बाइक को भारत में लांच कर दिया है. इस गाड़ी की कीमत 1.95 लाख रुपये रखी गई है. ये कस्टम स्टाइल बाइक है. ये भारत में रॉयल इनफील्ड, हार्ले डेविडसन और बजाज डोमिनार को टक्कर देगी.
 
1 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग
इस गाड़ी की बुकिंग एक जनवरी 2020 से शुरू होगी. इस गाड़ी की डिलीवरी 02 अप्रैल 2020 से शुरू की जाएगी. ये गाड़ी 334CC के दमदार इंजन से लैस होगी. ये गाड़ी BS6 मानकों के तहत बनाई गई है. ऐसे में भारत में BS6 नियम लागू होने पर ये इस गाड़ी में कोई बदलाव नहीं करना होगा.
 
 
इस बाइक में ये हैं फीचर
इस गाड़ी में राइडर की सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस गाड़ी में 06 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक की हेडलाइट के ऊपर ही डिजिटल मीटर दिया गया है. इस गाड़ी में फ्रंट में 16 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं. रियल व्हील 17 इंच का होगा.