अगर सब कुछ कंपनी के प्लानिंग के हिसाब से रहा तो संकेत यही मिल रहे हैं कि आनेवाले समय में MG Motor की कारों के खरिदारों के लिए वेटिंग कम हो सकती है. वह इसलिए क्योंकि कंपनी अपने गुजरात के हिलोल प्लांट में 2,500 करोड़ रुपए प्रोडक्शन बढ़ाने के मकसद से निवेश करने जा रही है. दीपावली के आस पास बाजार में बिक्री के लिए हिट होनेवाली बेसब्री से इंतेजार की जा रही मिड-साइज SUV Astor के प्रोडक्शन के लिए भी ये निवेश अहम साबित होगा.

कुल 5,500 करोड़ का निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ओर दुनिया भर में सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते जहां ऑटो इंडस्ट्री हिली हुई है वहीं MG Motor India ने प्रडोक्शन को पिछले साल की तुलना में इस साल सौ फीसदी से ज्यादा करने की योजना बना रहा है.  MG Motor India के अध्यक्ष और MD राजीव चाबा ने  PTI से कहा कि हमने पहले ही ₹3,000 करोड़ का निवेश किया है, और अगले साल के अंत तक हम ₹2,500 करोड़ का और निवेश करेंगे, ऐसे कुल 5,500 करोड़ रुपए का निवेश इस क्रम में होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

7,000 युनिट्स प्रोडक्शन टार्गेट

चाबा आगे बताते हैं कि ये निवेश प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने के लिए अहम साबित होगा, वो भी तब जब नए मॉडल्स की डिमांड जोरों पर हैं, इसमें  दीवाली के आस पास लॉन्चिंग की कतार में SUV Astor भी शामिल है.  वे बताते हैं कि फिलहाल कंपनी हर महीने 4000 से 4500 हजार युनिट कारें तैयार कर रही है, अगर मटेरियल की उपलब्धता ठीक रही तो अगले साल की तिमाही तक इस क्षमता को बढ़ाकर 7000 युनिट प्रति माह करने का टार्गेट सेट किया गया है.

मेटेरियल उपलब्धता बड़ा चैलेंज

फिलहाल सेमीकंडक्टर की कम सप्लाई के चलते प्रोडक्शन पूरी क्षमता के साथ नहीं हो पा रहा है. वतर्मान की स्थिति और कर्मचारी बल की उपलब्धता के हिसाब से 4000 से 4500 युनिट्स प्रति माह प्रोडक्शन हो सकता है, लेकिन मेटेरियल की कमी के चलते ये क्षमता घटकर 3,500 से 4,000 युनिट्स के बीच आ गई है. लेकिन वे ये भी कहते हैं कि Astor के बाजार में आने के बाद प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 5000 युनिट्स प्रति माह तक कर दिया जाएगा.