लंदन की सड़कों पर फर्राटे भरनेवाली शानदार बड़े स्पेसवाली टैक्सी TX के लुक का शायद ही कोई हो जो जो दीवाना न हो. अब ये आलीशान कार नए EV मॉडल के साथ भारत में भी उतरने की तैयारी कर रही है. चीनी वाहन निर्माता Geely की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी LEVC (लंदन EV कंपनी लिमिटेड)  ने एलान किया है कि वह जल्द ही भारत में भी अपनी सर्विस शुरू करेगा. यह सर्विस वह अपने नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल TX के साथ शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कंपनी की ओर से नई दिल्ली में एक नई डीलरशिप लॉन्च करने की भी तैयारी की जा रही है.

पर्यावरण और रोजगार दोनों का लक्ष्य 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LEVC ने Exclusive Motors Pvt. के साथ साझेदारी की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वह भारत में TX की उपलब्धता के साथ  'भारत के लिए ग्रीन फ्यूचर' मिशन का समर्थन और देश में 'रोजगार के अवसर' भी पैदा करेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सिटी मोबिलिटी के लिए बेस्ट

LVEC की TX कंपनी की eCity तकनीक पर काम करेगा और 510 किमी से ज्यादा का माइलेज देगा. इस टैक्सी में 6 लोगों के बैठने की क्षमता होगी साथ ही विकलांगों के लिए चढ़ने की अलग से सुविधा दी जाएगी. यही नहीं ड्राइवर और सवारी के बीच पार्टीशन का ऑपशन भी होगा. कंपनी का कहना है कि  TX 8.45 मीटर टर्निंग सर्कल समेटे हुए है जो इसे शहर की गतिशीलता और उपनगरीय लचीलेपन के लिए उपयुक्त बनाता है.

देश की फ्यूचर ग्रीन मोबिलिटी को मिलेगी ताकत

महारानी के दक्षिण एशिया के ट्रेड कमिश्नर एलन जेमेल ने कहा कि, ''मुझे खुशी है कि LEVC के अभिनव फ्यूचर मोबिलिटी सॉल्युशन्स भारत के गतिशील और बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हिकल बाजार में अवसरों को अपना रहे हैं. ये UK और भारत की हमारी व्यापार और निवेश साझेदारी को मजबूत करने और दोनों अर्थव्यवस्थाओं को लाभ पहुंचाने की एक महत्वाकांक्षी योजनाएं है. और यह इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि हम एक साथ क्या कर सकते हैं.''

एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक, सत्य बागला ने कहा: “हमें LEVC जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ साझेदारी करने की खुशी है. भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक उभरता हुआ बाजार है, और एलईवीसी के लिए देश में प्रवेश करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है. वाहन की तकनीक, एस्थेटिक्स और व्यावहारिकता आने वाले दिनों में भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लेगी."