KIA Sonet Anniversary Edition launch:ऑटो मैनुफैक्चरर कंपनी किआ इंडिया (KIA India) ने गुरुवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार KIA Sonet का पहला 'एनिवर्सरी एडिशन' बाजार में उतार दिया. इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने बताया कि किआ सोनेट (KIA Sonet ) का पहला एनिवर्सरी एडिशन चार पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत यहां करिये नोट

पेट्रोल एडिशन की कीमत 10.79 से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. डीजल एडिशन की कीमत 11.09 लाख रूपये से शुरू हो कर 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. 

सोनेट का भारत में किआ की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान 

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (MD & CEO) ताए-जिन पार्क ने कहा कि सोनेट हमारे सफल प्रोडक्ट्स में एक है, जिसने भारत में किआ की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीईओ का कहना था कि एक साल से भी कम समय में एक लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ,सोनेट ने पहले ही खुद को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में शामिल कर लिया है.

तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध

KIA Sonet Anniversary Edition तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पहला 998cc G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन, दूसरा, 1493cc 1.5 L CRDi VGT डीजल इंजन और तीसरा, 1493cc 1.5 L CRDi WGT डीजल इंजन है. यह BS VI वेरिएंट एसयूवी है. 

एसयूवी में प्रमुख स्पेसिफिकेशंस

45 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी है. 5 लोगों के बैठने की जगह है. Front - Disc, Rear - Drum ब्रेक है. इसे चार कलर- Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Steel Silver और Glacier White Pearl में उतारा गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मिलेंगे ये फीचर

एसयूवी में आपको डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट डिस्क ब्रेक,

इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, ऑटो हेडलैम्प्स, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर, स्पीड सेंसिंग, डोर लॉक और इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक जैसे फीचर मिलेंगे.