Kia के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल - सेल्टॉस (Seltos) और कैरेंस (Carens) डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में इस सेगमेंट के सबसे कम मैंटेनेंस खर्च की ऑफर करते हैं. कंसल्टिंग फर्म फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवन की एक रिसर्च रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, Kia Carens फैमिली मूवर सेगमेंट में फ्रंटरनर के रूप में उभरी है. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए मैंटेनेंस खर्च में क्रमशः 21% और 26% अफोर्डेबल है. इसके अलावा, डीजल सेगमेंट में भी कैरेंस फ्यूल इफीशिएंट है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिचर्स रिपोर्ट के मुताबिक, किआ का सबसे ज्यादा बिकने वाला इनोवेशन, सेल्टॉस, पेट्रोल वेरिएंट के लिए मैंटेनेंस खर्च भी सबसे कम है. यह इंडस्‍ट्री की औसत लागत से मिनिमम 17% की सेविंग्‍स करता है. इसके अलावा, डीजल वेरिएंट अन्य सेगमेंट लीडर के साथ सबसे कम मैंटेनेंस खर्च साझा करते हैं.

रिचर्स रिपोर्ट के मुताबिक, ओनरशिप की कुल लागत (TCO) के संदर्भ में, सेल्टॉस सेगमेंट के टॉप परफॉर्मर के करीब है. जो अपने डीजल वेरिएंट के लिए दूसरा सबसे अच्छा टीसीओ और अपने पेट्रोल वेरिएंट के लिए तीसरा सबसे अच्छा टीसीओ देता है. 

रिसर्च फर्म ने दिसंबर 2023 में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सोनेट का मैंटेनेंस खर्च सबसे अच्छा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनेट के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का मैंटेनेंस कॉस्‍ट सेगमेंट के औसत से क्रमशः 16% और 14% कम है.