Kia motors ने SUV seltos का नया संस्‍करण पेश किया है. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी के मुताबिक नयी सेल्टॉस में 10 नए फीचर हैं. यह कार को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक, बेहतर कनेक्टिविटी और डिजाइन से जुड़े हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने sun roof को लेकर नया प्रयोग किया है. यानि इसमें धूप को अंदर आने की सुविधा देने वाली कार की छत का फीचर Seltos के सामान्य मॉडल में भी देना शुरू कर दिया है. पहले यह विकल्प सिर्फ ऊंचे मॉडलों में आता था. कंपनी ने बाजार सर्वेक्षण के आधार पर सेल्टॉस के दो मॉडल Smart stream पेट्रोल 1.4टी-gdi gtk और gtx 7dct को बंद करने की भी जानकारी दी है. 

कंपनी के इंडिया ऑपरेशन के MD और ceo कूकह्युन शिम ने कहा कि नई सेल्टॉस भारतीय वाहन बाजार को समझ कर पेश की गई है. इसे बनाने में ग्राहकों की पसंद का भी ख्याल रखा गया है.

बता दें कि दक्षिण कोरिया की Kia Motors भारतीय कार बाजार में एक और प्रॉडक्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी में है. भारत में सेल्टॉस (Kia Seltos) की शानदार कामयाबी से उत्साहित किया मोटर एमपीवी (MPV) भारत में ला सकती है. किया मोटर महिंद्रा की marazzo और मारुति एर्टिगा के बीच एक मिड साइज mpv लाएगी. 

Zee Business Live TV

किया मोटर्स इसके अलावा 4 मीटर से कम लंबाई वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रही है. यह कार मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को सीधे टक्कर देगी.