Kia Carens latest news: दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी किआ की भारतीय यूनिट यानी Kia India अपनी नई एसयूवी All New Kia Carens का स्केच जारी किया है. इससे आप कार का लुक बखूबी समझ सकते हैं. कंपनी आगामी 16 दिसंबर को इसपर से पर्दा उठा देगी. इस दिन वर्ल्ड प्रीमियर होना है. इससे पहले कंपनी ने स्केच जारी कर कस्टमर्स की उत्सुकता को और बढ़ा दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसयूवी में होगा बहुत कुछ खास

स्केच से गाड़ी का एक्सटीरियर काफी आकर्षक दिख रहा है. इस एसयूवी में शानदार इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, बोल्ड एक्सटीरियर और तीसरी लाइन में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा स्पेस होगा.

यह एसयूवी एन्टरटेन्मेंट के मामले में कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस कराने वाली है. कंपनी का कहना है कि किआ कैरेन्स को उन आधुनिक भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डेवलप और डिज़ाइन किया गया है जो एक साथ घूमने-फिरने का आनंद लेना चाहते हैं.

डिजाइन फिलॉसफी क्या है जान लीजिए

कंपनी ने कहा है कि इस एसयूवी की डिजाइन फिलॉसफी पांच बातों- 'बोल्ड फॉर नेचर, जॉय फॉर रीजन, पावर टू प्रोग्रेस, टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ और टेंशन फॉर सेरेनिटी' पर आधारित है. इसमें 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन टेलीमैटिक्स (एवीएनटी) डैशबोर्ड के बीच में लगा है, जो अच्छी फीलिंग कराता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वर्ल्ड प्रीमियर आप भी देख सकते हैं

आप चाहें तो इस एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आप किआ इंडिया (Kia India) के यूट्यूब चैनल पर आपको जाना होगा. कैरेन्स भारत में किआ का चौथा प्रोडक्ट होगा.