Kia Carens latest update: किआ मोटर्स की नई गाड़ी किया कैरेन्स (Kia Carens) की लॉन्चिंग से पहले ट्रिम डिटेल्स और कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आई हैं. यह एमपीवी कंपनी लॉन्च करने वाली है, जिसके लिए प्री-बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी. खबर के मुताबिक, कैरेन्स को 5 ट्रिम्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्ज़री प्लस में मार्केट में पेश किया जाएगा. खास बात है कि हर ट्रिम में आपको 6 एयरबैग लगे होंगे. कुल 10 हाई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन के क्या होंगे विकल्प

किया कैरेन्स 3 पावरट्रेन ऑप्शन - स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल में उपलब्ध होगी. साथ ही 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन- 6MT, 7DCT और 6AT मिलेंगे.

6-7 सीटर होगी यह एमपीवी

यह एमपीवी अपनी कैटेगरी से ज्यादा की गाड़ियों से भी लंबी व्हीलबेस वाली गाड़ी होगी. इसमें नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ 66 कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे. यह 6 और 7 सीट ऑप्शंस में खरीदी जा सकेगी.

ये फीचर्स मिलेंगे

किआ कैरेन्स में 26.03 सेमी (10.25") एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ नेक्स्ट जेनरेशन किआ कनेक्ट, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, दूसरी कतार की सीट वन टच इज़ी इलेक्ट्रिक टम्बल के साथ और स्काईलाइट सनरूफ जैसे कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैरेन्स का आकार 

लंबाई - 4540mm

चौड़ाई - 1800mm    Height    

ऊंचाई - 1708mm        

आठ रंगों में होगी लॉन्च

इंपीरियल ब्लू (नया रंग), मॉस ब्राउन (नया रंग), स्पार्कलिंग सिल्वर (नया रंग), इंटेंस रेड, औरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट रंगों में मिलेगी.