Jawa Yezdi Motorcycles: नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में देश की दिग्गज बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Jawa Yezdi Motorcycles ने स्ट्रैटेजिक अनाउंसमेंट किया है. कंपनी ने अपनी 2 पॉपुलर बाइक Jawa Perak और Jawa 42 Bobber का एक नया कलर वेरिएंट पेश किया है. कंपनी ने Jawa Perak को अपडेट किया है और अब इस बाइक को स्टील्थ डुअल टोन पेंट के साथ पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने Jawa 42 Bobber की कीमत को भी घटाया है. इस बाइक के लिए भी नया कलर पेश किया है. इस नई बाइक में ग्राहकों को अब एलॉय व्हील्स भी मिलने वाले हैं. 

Jawa का नया ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी Bobber सेगमेंट के तहत कुछ मॉडल्स को रिडिफाइन कर रही है. इस सेगमेंट में Jawa perak और Jawa 42 Bobber को शामिल किया गया है. कंपनी ने Jawa Perak को नए कलर टोन के साथ पेश किया है. अब इस बाइक में आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. 

ये बाइक stealth matte Black/matte Grey डुअल टोन स्कीम के साथ आएगी. राइडिग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने फॉर्वर्ड सेट फुट पेग्स दिए हैं. इस बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. ये बाइक 29.9 पीएस की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. 

नए फीचर्स के साथ पेश की Jawa 42 Bobber

कंपनी ने जावा 42 बॉबर को नए एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया है. अब ये बाइक ग्राहकों को कम कीमत पर मिलने के तैयार है. कंपनी ने इस बाइक को 2.09 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. इसके अलावा बाइक को कॉपर और जैसपर रेड डुअल टोन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है. 

जावा येज़दी मोटरसाइकिल के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि Jawa Perak हमारे टॉप सेलिंग मॉडल्स में से एक है. इसके अलावा Jawa 42 Bobber सेगमेंट डॉमिनेशन के लिए जानी जाती है. दोनों ही बाइक की डिमांड ज्यादा है. 

Jawa Bobber रेंज की नई कीमतें

.  Jawa Perak: Rs 2,13,187

·  Jawa 42 Bobber – Moonstone White: Rs 2,09,500

·  Jawa 42 Bobber – Mystic Copper Spoke Wheel: Rs 2,12,500

·  Jawa 42 Bobber – Mystic Copper Alloy Wheel: Rs 2,18,900

·  Jawa 42 Bobber – Jasper Red Dual Tone Spoke Wheel: Rs 2,15,187

·  Jawa 42 Bobber – Jasper Red Dual Tone Alloy Wheel: Rs 2,19,950

·  Jawa 42 Bobber – Black Mirror: Rs 2,29,500