जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycle) के कस्टमर्स के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें अब जल्दी ही अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल की डिलीवरी मिलेगी. कई डीलरशिप में बाइक की वेटिंग घटकर मात्र 10 दिनों पर आ गई है. सोशल मीडिया पर कुछ कस्टमर ने इसकी जानकारी भी शेयर की है. जावा ओनर फेसबुक ग्रुप के पेज पर एक कस्टमर ने लिखा कि उसने जावा मोटरसाइकिल बुक कराई है और 10वें दिन उसे डिलीवरी मिल जाएगी. बता दें कि जावा कस्टमर पिछले आठ महीने से लेकर 11 महीनों से अपनी बाइक की डिलीवरी के इंतजार में हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावा ने भारत में नवंबर 2018 में तीन बाइक- जावा, जावा फोर्टी टू और जावा Perak के साथ एंट्री की है. सोशल मीडिया पर एक और कस्टमर लिखते हैं कि दिल्ली में आप 10-15 दिनों में जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी ले सकते हैं. इसी तरह, नोएडा के डीलर को लेकर भी लिखा कि यहां भी एक सप्ताह से 10 दिनों में बाइक की डिलीवरी मिल रही है. ये खबरें उन कस्टमर के लिए ज्यादा खास है जो जावा मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं लेकिन लंबा इंतजार नहीं करना चाहते. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जावा मोटरसाइकिलों में वेबसाइट के मुताबिक, Jawa की 1,64,300 रुपये (शुरुआती), jawa fourty two की कीमत 1,55,300 रुपये और Perak की 1,94,500 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम कीमत है. ये तीनो मोटरसाइकिल फ्रंट पर टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फॉर्क से लैस है. तीनों बाइक के फ्रंट में 280 एमएम डिस्क ब्रेक है.