प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी JAWA मोटरसाइिकल ने अपने कस्टमर का एक बार फिर से खास ख्याल रखा है. कंपनी ने कस्टमर्स के लिए बाइक डिलीवरी का समय या तारीख जानने के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है. इसे Delivery Estimator नाम दिया है. इसकी मदद से जिन कस्टमर ने जावा मोटरसाइकिल बुक कराई है, वह बाइक की डिलीवरी का अनुमानित समय जान सकेंगे. अधिक बुकिंग की वजह से जावा मोटरसाइकिल का वेटिंग पीरियड लंबा खींच गया है. जावा मोटरसाइकिल की कीमत भारत में 1.64 लाख रुपये से लेकर 1.72 लाख रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे जान सकते हैं अपनी डिलीवरी टाइम

  • कंपनी ने यह सुविधा अपनी वेबसाइट https://www.jawamotorcycles.com पर दी है. इसमें कस्टमर को वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • यहां होम पेज पर  Delivery Estimator ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहां आपके सामने एक पेज ओपन होता है. इसमें अगर आपने मोटरसाइकिल की ऑनलाइन बुकिंग की है तो यहां आप JAWA ID डालें.
  • अगर आपने डीलरशिप के माध्यम से मोटरसाइकिल की बुकिंग की है तो यहां VBK ID डालें.
  • अब बुकिंग के समय जो आपने मोबाइल नंबर दिया था, उसे यहां डालें. इसके बाद CONTINUE क्लिक करें और फिर आगे प्रोसेस होने के बाद अपनी डिलीवरी टाइम जान सकेंगे.

खबरों की मानें तो दिल्ली और बेंगलुरु में जावा मोटरसाइकिल का वेटिंग पीरियड 8 महीने है. मुंबई और कोलकाता में 7 महीने और चेन्नई में 9 से 10 महीने तक कस्टमर को अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल के लिए इंतजार करना होगा.