जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle) अब कस्टमर को और जल्दी जावा बाइक्स की डिलीवरी देगी. कंपनी ने अपने प्रोडक्शन में तेजी लाई है. जिगव्हील्स की खबर के मुताबिक, जावा मोटरसाइकिल की वेटिंग पीरियड कई शहरों में अब एक साल से घटकर 2 महीने तक भी आ गई है. यानी आप अगर आज बाइक बुक करते हैं तो आपको हो सकता है अपनी पसंदीदा बाइक 2-3 महीने में ही मिल जाए. अलग-अलग शहरों की स्थिति देखें तो पुणे और दिल्ली में वेटिंग पीरियड सबसे कम रह गया है. कंपनी फिलहाल दो मोटरसाइकिल - जावा (Jawa) और जावा फोर्टी टू (Jawa Forty Two) की बिक्री कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों में इतनी वेटिंग

अगर Single-channel ABS बाइक की वेटिंग पर नजर डालें तो खबरे के मुताबिक, पुणे में वेटिंग अब 2-3 महीने, मुंबई में 3-5 महीने, दिल्ली में 8-10 महीने, बेंगलुरु में 5-8 महीने, चेन्नई में 5-6 महीने और हैदराबाद में 4-8 महीने रह गई है. इसी तरह, Dual-channel ABS वेरिएंट वाली इन बाइक की वेटिंग पुणे में 3-4 महीने, मुंबई में 4-5 महीने, दिल्ली में 2-3 महीने, बेंगलुरु में 5-8 महीने, चेन्नई में 4-5 महीने और हैदराबाद में 4-8 महीने रह गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जावा ने अब अपने लाइनअप में एक और बाइक Perak को भी शामिल कर लिया है. माना दा रहा है कि इसकी वेटिंग भी इन दोनों बाइक की तरह लंबी हो सकती है. खबर है कि कंपनी इन नई बाइक New Jawa Perak की बुकिंग 1 जनवरी 2020 से शुरू करने वाली है. इसकी कीमत 1,94,500 रुपये हो सकती है.