प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle) को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा और फिर इससे जुड़े मामले में खंडन भी करना पड़ा. दरअसल, एक जावा कस्टमर ने सोशल मीडिया में किए एक पोस्ट में यह दावा किया था कि उसे उम्मीद से पहले ही जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी मिल गई थी. यह पोस्ट काफी वायरल हो गया. कंपनी ने ऐसी किसी एडवांस डिलीवरी की बातों से इनकार किया है और इसका खंडन किया है. कंपनी ने इस संबंध में ट्विटर पर अपना क्लेरिफिकेशन भी दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने मैसेज में कस्टमर्स को ऐसे भ्रामक बयानों या पोस्ट पर भरोसा न करने की अपील की है. कंपनी ने कहा है कि हम कस्टमर के संपर्क में हैं और यह पाया गया है कि इस तरह के पोस्ट जानबूझकर फैलाया गया ताकि कस्टमर अपनी बुकिंग वापस ले लें. कंपनी ने इस कस्टमर की बुकिंग कैंसिल कर दी है. 

जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle) की तरफ से वैसे डिलीवरी में देरी हो रही है. जावा ने अपने 90 साल पूरा होने के मौके पर एनिवर्सरी एडिशन की सिर्फ 90 मोटरसाइकिल बेचने जा रही है. इन 90 कस्टमर्स का सलेक्शन लकी ड्रॉ के जरिये किया जाएगा. इसमें कस्टमर 22 अक्टूबर की आधी रात यानी 12 बजे तक अपनी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कंपनी फिलहाल अपने 9-10 महीने की वेटिंग पीरियड को घटाने के लिए प्रोडक्शन बढ़ाने पर ज्यादा फोकस कर रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

डीलरशिप को लेकर भी सतर्क किया

JAWA Motorcycle ने लोगों को पैसे लेकर बदले में फर्जी डीलरशिप दिलाने की बात सामने आने के बाद ऐसी घटनाओं से भी सावधान किया है. कंपनी ने लोगों से कहा है कि वे कभी भी बिना जांच-पड़ताल के किसी की बातों में न आएं. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए गए पोस्ट में कहा है कि ऐसी बाते सामने आई हैं कि कुछ फर्जी लोग क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रिप्रेजेंटेटिव को भेजकर पैसे लेकर फर्जी तरीके से डीलरशिप ऑफर कर रहे हैं.