हाईएंड बाइक जावा (Jawa) और जावा 42 (Jawa 42) की लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहकों के बीच इसे लेकर जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली और इसके चलते सितंबर तक इस बाइक की बुकिंग पूरी हो गई. यानी अगर आप जावा बाइक बुक कराएंगे तो आपको ये गाड़ी सितंबर में मिलेगी. लंबे वेटिंग पीरियड को देखते हुए कई कस्टमर प्रीमियम चार्ज करके इसे दूसरे लोगों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बारे में जावा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि इस बाइक की बुकिंग ट्रांसफर नहीं की जा सकती है. यानी जिसके नाम से गाड़ी बुक हुई है, उसे ही इसे खरीदना होगा. आप किसी और की बुकिंग आईडी पर गाड़ी नहीं खरीद सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइकदेखो डॉट कॉम के मुताबिक बाजार में ऐसी जानकारी आई थी कि ग्राहक अपनी बुकिंग आईडी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कई एड ऑनलाइन सेलिंग साइट OLX पर भी देखने को मिली. इन एड में जावा की बुकिंग आईडी दी गई थी और उसे 10000 रुपये में बेचा जा रहा था.

जावा ऑनलाइन बुकिंग के लिए 5000 रुपये चार्ज कर रहा है. ऐसे में आईडी ट्रांसफर करने के लिए दोगुनी राशि ली जा रही है. हालांकि अब जावा ने साफ कर दिया है कि बुकिंग आईडी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. ऐसे ही एक पोस्ट में ग्राहक ने अपनी अनडिलिवर्ड जावा बाईक को 2.45 लाख रुपये में बेचने की पेशकश की, जबकि उस मॉडल की कीमत 1.9 लाख रुपये है.