जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycles)  की वेटिंग कुछ डीलरशिप में घटकर 10-15 दिन पर नहीं आई है. कंपनी ने इसका खंडन किया है. कंपनी के मुताबिक, ऐसी सूचनाएं गलत हैं और अभी भी कस्टमर्स को अपनी पसंदीदा बाइक के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. अपने ट्विटर पोस्ट कंपनी ने कहा कि हमने अपने प्रोडक्शन को तेज किया है और 10-11 महीने की वेटिंग को घटाकर 5-6 महीने पर लेकर आए हैं. जावा मोटरसाइकिल ने पोस्ट किए संदेश में लिखा है कि फेसबुक पर चर्चा के आधार पर वेटिंग घटने को लेकर आई सूचनाएं सही नहीं हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कस्टमर्स से कहा है कि डिलीवरी से जुड़ी सूचनाओं को लेकर सीधे कंपनी से संपर्क करें. जावा ने भारत में नवंबर 2018 में दो बाइक- जावा (Jawa) और जावा फोर्टी टू (Jawa Forty Two) के साथ एंट्री की थी. पिछले महीने कंपनी ने एक और मोटरसाइकिल जावा पेराक (JawaPerak) को भारत में लॉन्च किया है. ये कस्टम स्टाइल बाइक है. यह भारत में रॉयल इनफील्ड, हार्ले डेविडसन और बजाज डोमिनार को टक्कर देगी. पेराक की 1 जनवरी 2020 से बुकिंग शुरू होगी. बाइक की डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू की जाएगी.  

जावा मोटरसाइकिलों में वेबसाइट के मुताबिक, Jawa की 1,64,300 रुपये (शुरुआती), jawa fourty two की कीमत 1,55,300 रुपये और Perak की 1,94,500 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम कीमत है. ये तीनों मोटरसाइकिल फ्रंट पर टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फॉर्क से लैस है. तीनों बाइक के फ्रंट में 280 एमएम डिस्क ब्रेक है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Single-channel ABS बाइक की वेटिंग पुणे में अब 2-3 महीने, मुंबई में 3-5 महीने, दिल्ली में 8-10 महीने, बेंगलुरु में 5-8 महीने, चेन्नई में 5-6 महीने और हैदराबाद में 4-8 महीने रह गई है. इसी तरह, Dual-channel ABS वेरिएंट वाली इन बाइक की वेटिंग पुणे में 3-4 महीने, मुंबई में 4-5 महीने, दिल्ली में 2-3 महीने, बेंगलुरु में 5-8 महीने, चेन्नई में 4-5 महीने और हैदराबाद में 4-8 महीने रह गई है.