जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle) बहुत जल्द कस्टमर्स को स्पेशल एडिशन की मोटरसाइकिल की सौगात देने वाली है. दरअसल, कंपनी जल्द एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में अपने एक साल पूरा करने के मौके पर यह एडिशन लाएगी. खबर तो यह भी है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग भी ओपन कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावा मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड करती है जो Mahindra Group की सब्सिडियरी है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, कंपनी के सीईओ आशीष जोशी का कहना है कि हम एक डिसेंट साइज में अपना पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते हैं. अलग टेक्नोलॉजी के साथ तीन और जावा बाइक अगले 18 महीनों में हम लेकर आएंगे. कंपनी 15 नवंबर को अपना एक साल पूरा करने के मौके पर नई मोटरसाइकिल पर से और पर्दा उठाएगी.

खबरों के मुताबिक, एनिवर्सरी एडिशन में 293 सीसी का ही सिंगल सिलिंडर DOHC इंजन होगा. यह इंजन 27 बीएचपी का पावर देगा और 28 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. यह बाइक BSVI एमिशन स्टैंडर्ड पर बेस्ड होगी. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

फिलहाल JAWA Motorcycle का प्रोडक्शन मध्य प्रदेश के पीतमपुरा में स्थित कंपनी के टू व्हीलर प्लांट में हो रहा है. कंपनी फिलहाल जावा मोटरसाइकिल की वेटिंग पीरियड को 9-10 महीने से घटाकर 6-7 महीने करने के लिए प्रोडक्शन पर काफी जोर दे रही है.