महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जावा (Jawa) ब्रांड को फिर से भारतीय बाजार में उतारा है. Jawa और Jawa 42 को उसी पुराने लुक और टच में कंपनी ने लॉन्‍च किया है. तीसरा मॉडल Jawa Perak अगले साल 2019 में लॉन्‍च होगा. कंपनी ने इन मॉडलों की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. अगर आप इसे ऑनलाइन बुक कराना चाहते हैं तो इसे jawamotorcycles.com/booking पर बुक कराया जा सकता है. आइए जानते हैं क्‍या है प्री-बुकिंग का तरीका : 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुकिंग का तरीका

> https://www.jawamotorcycles.com/booking पर जाएं

> बुकिंग से पहले आपको नाम और मोबाइल नंबर देकर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा

> इसके बाद प्री-बुकिंग का ऑप्‍शन आएगा. यहां आपको बुकिंग का रेडियो बटन मिलेगा.

> उस पर क्लिक करने के साथ शहर और संभावित डीलर का ऑप्‍शन मिलेगा, उसे सेलेक्‍ट करें. 

> यहां आपको मॉडल का चुनाव करना होगा, साथ ही कलर का ऑप्‍शन पूछा गया है.

> कंपनी ने इसे 3 कलर में उतारा है. पसंदीदा कलर सेलेक्‍ट करें.

> यहां आपसे आधार डिटेल मांगी जाएगी, आधार अपलोड करने के बाद आपको नाम, पता आदि जानकारी भरनी होगी. 

> फिर 'नेक्‍स्‍ट स्‍टेप' नाम पर क्लिक करने पर नया विंडो खुलेगा.

> इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा. फिर कन्‍फर्मेशन आ जाएगा.

3 रंग में है उपलब्‍ध

जावा को कंपनी ने 3 रंग में उपलब्‍ध कराया है-ब्‍लैक, मैरून और ग्रे. वहीं जावा 42 को हैली टील, गैलेक्टिक ग्रीन, स्‍टारलाइट ब्‍लू, ल्‍यूमस लाइम, नेबुला ब्‍ले, कॉमेट रेड-6 रंग में लॉन्‍च किया है.

क्‍या-क्‍या हैं फीचर

रशलेन की खबर के मुताबिक इसके हेडलैंप राउंडेड हैं. फ्यूल टैंक क्रोम फीनिश में हैं. इसका इंजन 293 सीसी का है. लिक्विड कूल्‍ड इंजन 27 एचपी पॉवर देता है. शॉक एब्‍जॉर्बर भी शानदार हैं.

सबसे दमदार मॉडल अगले साल होंगे लॉन्‍च

Jawa का रोडस्‍टर और स्‍क्रैंबलर वर्जन अगले साल लॉन्‍च होगा. इसमें भी पुरानी जावा की झलक दिखाई देगी.

क्‍या है कीमत

Jawa 42 सबसे सस्‍ती बाइक है. इसकी कीमत 1.55 लाख रुपए रखी गई है. वहीं Jawa की कीमत 1.64 लाख रुपए रखी गई है. Jawa Perak कस्‍टम बॉबर 1.89 लाख रुपए की पड़ेगी. ये कीमतें एक्‍सशोरूम दिल्‍ली में हैं.