प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी JAWA Motorcycle अपने 90 साल पूरा होने के मौके पर एक Anniversary Edition मोटरसाइकिल बेचेगी. कंपनी इस मौके पर सिर्फ 90 मोटरसाइकिल की बिक्री करेगी. कस्टमर्स का सलेक्शन एक लकी ड्रॉ के जरिये होगा. आपको बता दें जावा मोटरसाइकिल के सफर की शुरुआत 23 अक्टूबर 1929 से हुई थी. अगर आप इस मोटरसाइकिल को पाना चाहते हैं तो आपको लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें अप्लाई

इस लकी ड्रॉ के लिए वैसे कस्टमर्स जिन्होंने पहले ही जावा मोटरसाइकिल की बुकिंग करा रखी है लेकिन उन्हें डिलीवरी नहीं मिली है, इसमें अपना भाग्य आजमा सकते हैं. इसके लिए ऐसे कस्टमर्स को अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर 2019 तक होगा. इसके बाद के रजिस्ट्रेशन को लकी ड्रॉ में शामिल नहीं किया जाएगा. 

9 दिन में आएगा रिजल्ट

इसके अलावा वैसे कस्टमर जो JAWA और JAWA forty two मोटरसाइकिल की बुकिंग करा रहे हैं, वो भी डीलरशिप में रिक्वेस्ट कर इस लकी ड्रॉ के लिए खुद को रजिस्टर करा सकते हैं. जावा मोटरसाइकिल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि इस लकी ड्रॉ के 90 विजेताओं के रिजल्ट्स 23 अक्टूबर से अगले नौ दिनों तक में अनाउंस होंगे. विजेता कस्टमर को ईमेल और फोन कॉल के जरिये संपर्क किया जाएगा. 

मोटरसाइकिल की डिलीवरी

लकी ड्रॉ में सलेक्ट किए गए कस्टमर्स को ये Anniversary Edition जावा मोटरसाइकिल 15 दिनों के अन्दर डिलिवर कर दी जाएंगी. हालांकि ये काफी हद तक कस्टमर्स की तरफ से पेमेंट और डाक्यूमेंटेशन पर निर्भर करेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

खबरों के मुताबिक, एनिवर्सरी एडिशन काफी अट्रैक्टिव लुक में होगा. इसमें 293 सीसी का सिंगल सिलिंडर DOHC इंजन लगा होगा. यह इंजन 27 बीएचपी का पावर देगा और 28 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. यह मोटरसाइकिल BSVI एमिशन स्टैंडर्ड पर बेस्ड होगी. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी होगी.