Ignitron GT 120 electric sports bike: इलेक्ट्रि्क टू व्हीलर सेगमेंट में देश में नई इलेक्ट्रिक बाइक दस्तक देने को तैयार हैं. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप इग्न्रिटॉन मोटोकॉर्प (Ignitron Motocorp) ने शुक्रवार को भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक जीटी 120 (Ignitron GT 120) पर से पर्दा उठा दिया. न्यूज़ एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, जीटी 120 को लीडिंग डिजाइन, ईजी/एआई-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी और सुरक्षा सुविधाओं के साथ स्वदेशी रूप से डिजाइन और तैयार किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टमर्स की बड़ी जरूरतों को पूरा करेगी कंपनी

खबर के मुताबिक, इग्न्रिटॉन मोटोकॉर्प के संस्थापक राघव कालरा ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट्स की पूरी सीरीज के साथ, हमारा लक्ष्य बेजोड़ सुविधाओं और बेजोड़ शैली के साथ एक इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस देकर कस्टमर्स की बड़ी जरूरतों को पूरा करना है. हमें विश्वास है कि हमारी मोटरबाइक (Ignitron GT 120) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में गेम चेंजर साबित होगी. बाइक का मकसद एक बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल का एक्सपीरियंस उपलब्ध कराना है जो न सिर्फ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोबिलिटी की पहचान को फिर से परिभाषित करता है बल्कि पर्यावरण के मुताबिक, तकनीक के साथ आता है.

बाइक में क्या है खास

जीटी 120 में 4.68 किलो वॉट की लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो 180 किलोमीटर की रेंज के साथ 125 किलोमीट /घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है. बाइक में जियो लोकेट/जियो फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, की लेस इग्निशन (रिमोट कंट्रोल) और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बैटरी अपने आकार और वजन, मौसम के सबूत और टच-सेफ के चलते स्थिर है. बाइक की बैटरी में 100 प्रतिशत चार्जिंग के साथ 4-5 घंटे का बैक अप  देती है. बाइक 15 एएमपी फास्ट होम चार्जर के साथ आती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2.5 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार

इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक जीटी 120 (Ignitron GT 120) 2.5 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें तीन राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट, हर राइडिंग स्टाइल और राइडर की जरूरतों के मुताबिक हैं. मोटरबाइक रिवर्स मोड और पार्किंग असिस्ट के साथ मल्टीपल साउंड्स से भी लैस है.