Apply Duplicate DL: आधार कार्ड, पैन कार्ड की तरह ड्राइविंग लाइसेंस भी एक तरह से जरूरी दस्तावेज माना जाता है. अगर आप टू-व्हीलर या फोन व्हीलर चला रहे हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है. अगर किसी वजह से आपका ड्राइविंग लाइसेंस फट जाता है या खो जाता है, तो वाहन चलाते समय आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को अप्लाई कर सकते हैं. ये प्रक्रिया ज्यादा मुश्किल नहीं है, आप घर बैठे इसे आसानी से कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से कैसे डुप्लीकेट डीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Renault को इस फेस्टिव सीजन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, धनतेरस और दिवाली में 3000 से अधिक वाहनों की हुई डिलीवरी

ऑफलाइन तरीके से भी कर सकते हैं अप्लाई

आप ये पूरी प्रोसेस ऑफलाइन तरीके से भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले RTO ऑफिस जाना होगा और वहां जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. RTO ऑफिस में जाकर LLD फॉर्म भरना होगा और फीस देनी होगी. इस प्रोसेस में आपको 30 दिन बाद आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा. 

इस दौरान आपको एक रसीद भी मिलेगी, जिसे संभालकर रखना बहुत जरूरी है. जब आपका डुप्लीकेट डीएल रिसीव होगा, तब इस रसीद की जरूरत पड़ेगी. आप इस रसीद के जरिए अपने डुप्लीकेट डीएल को ट्रैक भी कर सकते हैं.