Hyundai i20 Facelift Teaser: साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai बहुत जल्द अपनी दमदार और पॉपुलर i20 Facelift को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट किया. पोस्ट के जरिए कंपनी ने Hyundai i20 Facelift का नया टीज़र जारी किया है. इस टीजर में कंपनी ने नई गाड़ी का एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी पेश किया है. इस टीज़र वीडियो में गाड़ी थोड़ी ज्यादा स्पोर्टियर और शार्पर नजर आ रही है. नई गाड़ी में मौजूदा गाड़ी से अपडेटेड डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, हालांकि गाड़ी में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

कैसी होगी नई Hyundai i20 Facelift 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में देखने को मिल सकता है कि इस नई गाड़ी में रिवाइज्ड ग्रिल देखने को मिल सकता है, जो कि Hyundai Verna जैसा फील आ सकता है. इसके अलावा नई Hyundai i20 Facelift में रिवाइज्ड LED हैडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED DRL, 3D ब्रांड लोगो समेत थोड़े और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इस नई कार में सनरूफ भी देखने को मिल सकती है. 

Hyundai i20 Facelift का एक्सटीरियर

Hyundai i20 Facelift में डुअल टोन एलॉय व्हील्स का नया डिजाइन मिल सकता है. गाड़ी में अपडेटेड Taillamps मिल सकते हैं. कंपनी ने जो टीज़र वीडियो जारी किया है, उसमें एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर की भी झलक दिखी है. इंटीरियर की बात करें तो स्पोर्टी सीट्स और केबिन में i20 Badging देखने को मिल सकती है. 

नई कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है. संभावित फीचर्स की बात करें तो Hyundai i20 Facelift में ADAS फीचर मिल सकता है. इसके अलावा लार्ज टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें