Hyundai Grand i10 NIOS New Variant: साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्युंदै ने एक और नया प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने Grand i10 NIOS का कॉरपोरेट वेरिएंट भारतीय बाजारों में पेश कर दिया है. इस वेरिएंट की खास बात ये है कि नए वेरिएंट के टेलगेट पर Corporate एम्ब्लेम मिलेगा. हालांकि इस कार की पावरट्रेन यानी इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस वेरिएंट में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं. सबसे पहला और खास फीचर ये है कि इस नए वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग्स मिलेंग. साथ में ग्राहकों को 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं. Hyundai के डीलरशिप से इस कार की बुकिंग और खरीदारी कर सकते हैं. 

Grand i10 NIOS के नए वेरिएंट में क्या मिलेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार के कॉरपोरेट वेरिएंट में एक्सपीरियंस और स्टाइलिंग को देखते हुए कई फीचर्स को ऐड किया गया है. भारत में पहले ही ये कार 4 लाख लोगों को पसंद आ चुकी है. इस कार को सेफ्टी के लिहाज से नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. 

साथ में 6.74 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो मिलता है. एक्सटीरियर की बात करें तो इस शेयर में 15 इंच के डुअल टोन स्टाइल स्टील व्हील्स मिलते हैं. ब्लैक रेडिएटर ग्रिल के साथ एक्सटीरियर काफी सुंदर लगता है. साथ में LED टेललैम्प्स, LED DRLs और टेलगेट पर 'Corporate' एम्ब्लेम लिखा मिलता है. ये वेरिएंट 7 मोनोटॉन कलर के साथ आता है, इसमें Atlas White, Typhoon Silver, Titan Grey, Teal Blue, Fiery Red, Spark Green और Amazon Grey शामिल है. 

नए वेरिएंट का कैसा है इंटीरियर?

इंटीरियर की बात करें तो डुअल टोन ग्रे इंटीरियर मिलता है. 8.89 सेंटीमीटर स्पीडोमीटर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट रूम लैम्प और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट्स पॉकेट समेत कई फीचर्स मिलते हैं. नए वेरिएंट में यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है. 

इसके अलावा आराम के नाम पर इलेक्ट्रिक ORVMs, ऑटो डाउन पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स, फास्ट यूएसबी चार्जर (टाइप-सी) समेत कई फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉकिंग समेत कई फीचर्स शामिल हैं. 

Grand i10 NIOS की कीमत

कीमत की बात करें तो इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. ये कार 1.2 Kappa Petrol इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो AMT के साथ आता है. स्मार्ट ऑटो AMT वेरिएंट की कीमत 7.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.