Hyundai Exter Booking Starts Today: दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी एंट्री लेवल SUV Exter की बुकिंग को शुरू कर दिया है. Hyundai India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी बुकिंग की डीटेल जारी की हैं. कंपनी ने बताया है कि मात्र 11000 रुपए के टोकन अमाउंट से आप इस कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कि ये एक माइक्रो SUV है और इसका सीधा मुकाबला Tata की दमदार और पॉपुलर मिनी SUV Tata Punch से है. अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग में है तो Hyundai की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Hyundai Exter की बुकिंग करा सकते हैं. इसे कंपनी की वेबसाइट या फिर शोरूम पर जाकर बुक करा सकते हैं. 

Hyundai Exter में इंजन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि इस कार में 3 पावरट्रेन ऑप्शन्स दिए गए हैं. कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) और 1.2 लीटर का Bi-fuel Kappa petrol और सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. 

MG Comet EV Vs Tiago EV Vs Citreon eC3: किसमें कितना है दम, किसकी रेंज ज्यादा, यहां जानिए फीचर्स

इसके अलावा कार में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दिया गया है, जो पैरामेटिक डिजाइन सी पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स से सजाया गया है. कंपनी इस मॉडल की कीमत को 6 लाख और 10 लाख रुपए के बीच रख सकती है. क्योंकि ये एक एंट्री लेवल SUV है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें