Hyundai Creta and Kia Seltos sales: भारत जैसे विशाल ऑटोमोबाइल मार्केट (Automobile Market) में मिड साइज एसयूवी (Mid-size SUV) पर लोगों का जोर रहता है. नवंबर में दो मॉडल ने अकेले अपने दम पर इस सेगमेंट की कुल बिक्री में 60 प्रतिशत का मार्केट शेयर अपने नाम कर लिया. जी हां, हम Hyundai Creta और Kia Seltos की बात कर रहे हैं. इन दोनों मॉडल की नवंबर में कुल बिक्री 21,222 यूनिट रही, जबकि मिड साइज एसयूवी की नवंबर में कुल बिक्री 35,762 यूनिट रिकॉर्ड की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर 2019 के मुकाबले बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी Mid-size SUV sales increased by 10%

कोरोना के चलते ऑटो सेक्टर में एक तरह से ठहराव सा आ गया था, लेकिन फेस्टिवल सीजन और उसके बाद भी गाड़ियों की काफी अच्छी बिक्री हुई है. इससे इंडस्ट्री को काफी बल मिला है. सालाना आधार पर भी देखें तो नवंबर 2019 के मुकाबले इसी अवधि में मि़ड साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. रशलेन की खबर के मुताबिक, पिछले साल इसी समय में मि़ड साइज एसयूवी की 32,623 यूनिट की बिक्री हुई थी और नवंबर 2020 में इसकी कुल बिक्री 35,762 यूनिट रही.

क्रेटा सबसे ज्यादा बिकी Hyundai Creta sales November 2019

मिड साइज एसयूवी में नवंबर में Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकी. इस महीने कुल 12,017 यूनिट के साथ इसने सेगमेंट को लीड किया. इसके बाद किया सेल्टॉस की नवंबर 2020 में 9,205 यूनिट बिक्री हुई.

हालांकि सेल्टॉस की बिक्री में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की गिरावट आई है. नवंबर 2019 में सेल्टॉस की कुल 14,005 यूनिट की बिक्री हुई थी. जबकि क्रेटा ने नवंबर 2019 के 6,684 यूनिट के मुकाबले नवंबर 2020 में 12,017 यूनिट की बिक्री की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

किया सोनेट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला KIA Sonet

कियो मोटर्स ने सेल्टॉस के बाद अपना पूरा फोकस KIA Sonet पर कर लिया है. कंपनी ने कहा है कि कस्टमर्स की तरफ से सोनेट को जबरदस्त सपोर्ट मिला है. खबर के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि अगस्त 2020 में लॉन्च होने के बाद दो महीने में ही 50,000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है. किया सोनेट की अबतक कुल बिक्री 11,417 यूनिट हुई है.