दिग्गज कार कंपनी ह्युंडई (Hyundai) एक नई सेडान कार लाने वाली है और कंपनी ने अब इसका नाम भी सार्वजनिक कर दिया है.  ह्युंडई की नेक्स्ट जेनरेशन एक्सेंट (Xcent) कार का नाम होगा ऑरा (Aura). ह्युंडई इंडिया ने इसको लेकर पहली बार एक ऑफिशियल वीडियो भी टीज किया है. रशलेन की खबर के मुताबिक, यह नई सेडान कार आने वाले सप्ताह में लॉन्च होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, 2020 ऑरा सेडान कार Hyundai Aura में लेदर से रैप किया स्टीयरिंग व्हील होगा. साथ ही पीछे की सीट काफी आरामदायक होगी. इसमें क्रोम डोर हैंडल, एलईडी इन्सर्ट के साथ सी आकार की हेडलैम्प, 15 इंच एलॉय व्हील लगे होंगे. डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक Grand i10 NIOS की तर्ज पर होगा. इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो Apple CarPlay और Android Auto बेस्ड होगा.

कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रीयर एसी वेंट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और हाइट एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर की सीट लगी होगी. माना जा रहा है कि इसमें BS VI बेस्ड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा. इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ AMT ऑप्शन होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

अगर कीमत की बात करें तो अभी के एक्सेंट मॉडल कार की कीमत जो 5.81- 8.79 लाख रुपये की रेंज में है, के मुकाबले 6 से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि इस कार को लॉन्च करने के बावजूद कंपनी Xcent कार को आगे भी जारी रखेगी. Hyundai Aura कार का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Ford Aspire और VW Ameo जैसी कारों से होगा.