Hydrogen Gas Replace Petrol-Diesel: महंगे पेट्रोल और डीजल से राहत देने के लिए सरकार ने एक और नया कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने महंगे पेट्रोल और डीजल से आम लोगों को राहत देने के लिए एक ड्राफ्ट जारी किया है. ड्राफ्ट के मुताबिक अब बहुत जल्द देश में हाइड्रोजन गैस के जरिए कार चलाने का प्रस्ताव है. ड्राफ्ट में सरकार ने ये प्रस्ताव दिया है कि बहुत जल्द देश में आपकी कार हाइड्रोजन गैस (Hydrogen Gas) से चलेगी. सरकार लगातार सस्टेनेबल फ्यूल (Sustainable Fuel) को लेकर फोकस बढ़ा रही है.  

Hydrogen Gas से चलेगी कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार सस्टेनेबल फ्यूल के इस क्रम में CNG, LPG, EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) एरिया में नए प्रयोग जारी हैं. अब सरकार Hydrogen Gas से चलने वाली गाड़ियों को लेकर नया ड्राफ़्ट लाई है. इसके अनुसार मोटर वाहन नियम (Motor Vehicle Act) में संशोधन का प्रस्ताव है. इसमें सभी M और N केटेगरी वाहनों के लिए Hydrogen IC की बात कही गई है. 

ये भी पढ़ें: 2023 Kia Seltos Facelift: 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन; 17 ADAS और 15 सेफ्टी फीचर, 14 जुलाई से Pre-Booking

नेशनल हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत

बता दें कि सरकार ने National Hydrogen Mission लॉन्च किया था. ये मिशन कई तरह के इंसेंटिव दे रही है. राज्यों ने भी अपने स्तर पर Hydrogen पॉलिसी जारी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर स्तर पर तैयारियों को बल मिलेगा और गाड़ियों में Hydrogen Gas इस्तेमाल के लिए मोडिफिकेशन को जल्द लागू किया जा सकेगा. 

मुश्किल नहीं है नया बदलाव

बता दें कि मौजूदा समय में कुछ गाड़ियां LPG और CNG गैस चल रही हैं तो ऐसे में हाइड्रोजन गैस के लिए बदलाव करना ज्यादा मुश्किल समय नहीं है. रेल मंत्रालय भी इस सिलसिले में सभी हेरिटेज रूट्स पर Hydrogen ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. पहली Hydrogen चालित ट्रेन दिसंबर में शुरू करने की योजना है. 

ये भी पढ़ें: Maruti Invicto में मिलेगा ऐसा फीचर जो कराएगा Feel Good, कंपनी ने दिखाई एक और झलक

Stakeholders से मांगें जवाब

सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के लिए हाइड्रोजन गैस के इस्तेमाल के ड्राफ्ट को जारी कर दिया है. इस ड्राफ्ट पर सरकार ने 30 दिनों के भीतर स्टेकहोल्डर्स से जवाब मांगा है. सभी इंजन कंप्रेस्ड हाइड्रोजन का गैस फॉर्म में इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि ऊपर बताई गई M केटेगरी का मतलब सवारी गाड़ियां और N केटेगरी का मतलब माल वाहक है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें