Maruti Suzuki Driving School Courses: अगर आप कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन आपको ड्राइविंग नहीं आती. लेकिन आप खुद से ड्राइव करना चाहते हैं तो जाहिर है ऐसे में आपको कार चलाने सीखना होगा. देश में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (maruti suzuki) ड्राइविंग से जुड़े कोर्स चलाती है. यहां आप एडमिशन लेकर पूरे प्रोफेशनल तरीके से कार चलाना सीख सकते हैं. आप यहां ट्रैफिक नियमों को भी अच्छी तरह समझ पाएंगे. कंपनी ने खास इसी के लिए एक ड्राइविंग स्कूल ही सेट अप कर रखा है. यहां हम इस पर चर्चा करते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्स और फीस (शुरुआती)

कोर्स                                                      फीस

Learner Standard Track Course    -     5500 रुपये

Learner Extended Track Course    -    7500 रुपये

Learner Detailed Track Course     -    9000 रुपये

Advance Course                            -    4000 रुपये

किन कोर्स में क्या

लर्नर स्टैंडर्ड  ट्रैक कोर्स 

यह कोर्स उनके लिए है जिन्होंने कभी कार चलाई ही नहीं है. इसमें आप बुनियादी ट्रैफिक नियमों को जानेंगे और सिमुलेटर और ऑन-रोड ड्राइविंग के जरिये ड्राइविंग का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल करेंगे. यहां आप इतने सीख जाएंगे कि आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ड्राइविंग टेस्ट देने में कॉन्फिडेन्स आ जाएगा. इस कोर्स में 10 प्रैक्टिकल सेशन होंगे. इसके अलावा 4 थ्योरी और 5 सिम्यूलेटर सेशन होंगे. यह कोर्स (Learner Standard Track Course) 21 दिनों का है.

लर्नर एक्सटेंडेड कोर्स

यह कोर्स (Learner Extended Track Course) भी उनके लिए है जिन्होंने कभी ड्राइविंग नहीं की है. यह 26 दिनों का कोर्स है. मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इसका 31 दिनों वाला कोर्स Learner Detailed Track Course कहलाता है. इसमें 20 प्रैक्टिकल सेशन, 5 सिमुलेटर सेशन और 4 थ्योरी सेशन होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एडवांस कोर्स

मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल का यह कोर्स (Maruti suzuki driving school Courses) उनके लिए है जिनके पास लाइसेंस तो है, लेकिन अकेले ड्राइविंग करते समय आत्मविश्वास कम है, तो यह कोर्स आपके लिए है. इस कोर्स में 1 प्रैक्टिकल एग्जाम, 6 प्रैक्टिकल सेशन और 2 थ्योरी सेशन होगे.