Honda motorcycle ने अपने कस्‍टमर को दो सौगात दी हैं. कंपनी ने Honda X-Blade मोटरसाइकिल का नया संस्करण पेश करने के साथ ही ग्राहकों के लिए Contactless service यानि ऑनलाइन बुकिंग प्‍लेटफॉर्म की शुरुआत की है. यह प्रयास ग्राहकों को Covid 19 से सुरक्षा के तहत उठाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda X-Blade BS6 160 सीसी इंजन की मोटरसाइकिल है. इसकी नोएडा शोरूम में कीमत 1,05,325 रुपये से शुरू होती है. कंपनी के मुताबिक Honda X-Blade BS6 इंजन के साथ आठ सेंसर से लैस है. 

Honda X-Blade BS6 पेट्रोल बचाने के मामले में बाइक में अलग तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है. Honda X-Blade BS6 को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

BS6 इंजन के अलावा इसमें हल्के कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं. बाइक 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. अपडेटेड Honda X-Blade में PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ BS6 कम्प्लायंट 162.71cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 13.7 hp की पावर और 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि नए ऑनलाइन बुकिंग प्‍लेटफॉर्म पर ग्राहक तुरंत बाइक बुक कर सकते हैं. साथ ही उन्‍हें पसंद के वैरिएंट, रंग और डीलर को चुनने की छूट मिलेगी. बुकिंग 6 चरणों में होगी. 

Zee Business Live TV

कंपनी के डायरेक्‍टर सेल्‍स यदविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक Coronavirus के कारण Social distancing पर जोर दिया जा रहा है. इसलिए ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है. 

गुलेरिया के मुताबिक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग प्‍लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक पसंदीदा होंडा टू व्हीलर बुक कर सकते हैं.