होंडा कार्स इंडिया (Honda cars) ने SUV WRV का नया मॉडल पेश किया है. कंपनी के मुताबिक यह कॉम्पैक्ट SUV Wr-v का अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी दिल्ली में X-showroom कीमत 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है. BS-VI उत्सर्जन वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.5 लाख रुपये और 9.7 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपये और 11 लाख रुपये हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wr-v के इस वैरिएंट में DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए 16 इंच के अलॉय व्‍हील और शार्क फिन एंटीना जैसे बदलाव किए गए हैं. 

नए वैरिएंट में टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो AC, 17.7 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर दिये गये हैं. 

सुरक्षा उपकरणों में चालक और सामने वाले यात्री के लिए डबल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक (EBD), मल्टी-व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर के साथ मानक एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) शामिल हैं. एचसीआईएल अब तक देश में इस मॉडल की लगभग एक लाख इकाइयां बेच चुकी है.

कंपनी के CEO गाकु नाकानिशी के मुताबिक हम लगातार ऐसे उत्पाद बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षक लगते हों. हम नए लुक्स और फीचरों से लैस Wr-v को पेश कर रहे हैं. 

बता दें कि Lockdown के बाद होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी दो कारों को ला रही है. इनमें Honda city जुलाई में लॉन्‍च होगी जबकि Honda civic की डिलीवरी अगस्‍त से शुरू होने की उम्‍मीद है. ग्राहक पांचवीं पीढ़ी (Fifth generation) की Honda City मॉडल की Pre booking करा सकते हैं. 

कंपनी की वेबसाइट hondacarindia.com पर Honda from home ऑप्‍शन के जरिए ग्राहक नई होंडा सिटी को बुक कर सकते हैं. बुकिंग अमाउंट 5000 रुपए से शुरू है.