Honda NX200 adventure bike teaser out: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) की डिमांड हमेशा ग्राहकों के बीच बनी रहती है. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में होंडा मोटरसाइकिल  (Honda Motorcycle) का क्रेज देखने को मिल जाता है. कंपनी भी समय-समय पर बाइक्स के कई सस्ते वेरिएंट लोगों के सामने निकालती रहती है. होंडा मोटरसाइकिल  (Honda Motorcycle) की बिक्री को देखते हुए कंपनी ने एक और दमदार बाइक को लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा माना जा रहा है कि यह बाइक्स भारत में 19 अगस्त तक लॉन्च की जा सकती है. लेकिन कंपनी ने इस पर किसी भी तरह का ऑफिश्यली स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर बाइक से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. छोटे से इस टीजर में बाइक काफी एक्ट्रेक्टिव दिखाई पड़ रही है. बाइक का टीजर सामने आने के बाद अब इसकी लॉन्चिंग का इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा है. 

NX200 हो सकता है बाइक का नाम

कंपनी ने इस बाइक पर बड़े स्तर पर पैसा लगाया है. इस बात का पता इसकी खूबसूरती से लग जाता है. इस नई बाइक को NX200 कहा जा रहा है, लेकिन कंपनी इस बात का कंफर्मेशन लॉन्चिंग वाले दिन ही देगी. चएमएसआई ने अप्रैल 2021 में भारत में ‘एनएक्स200’ नाम का ट्रेडमार्क किया था, इसलिए ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि बाइक के नए मॉडल का नाम  ‘एनएक्स200’ हो सकता है. भारतीय बजार में होंडा की यह बाइक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है.

सीबी350आरएस ने बटोरी थीं जमकर सुर्खियां

होंडा ने इसी साल भारत में मीडियम साइज की मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल सीबी350आरएस (Honda CB 350 RS 2021) को लॉन्च किया था. 1.96 लाख रुपये की इस बाइक ने अपने लुक के कारण जमकर सुर्खियां बटोरी थी. सीबी350आरएस होंडा की सीबी समूह में मोटरसाइकिलों की दूसरी नई पेशकश है, जो पिछले साल अक्टूबर में पेश हुई आईनेस सीबी 350 बाइक के बाद 'Made in India for the world’ बाइक है. कंपनी को उम्मीद है कि इस नए बाइक का रिस्पांस भी भारतीय बाजार में अच्छा रहेगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें