Honda CB350 Launched in India: टू और फॉर व्हीलर बनाने वाली कंपनी Honda Motorcycle & Scooter India ने भारतीय ऑटो बाजार में एक और नई बाइक को उतार दिया है. कंपनी ने 350 सीसी में दूसरी बाइक को टक्कर और कड़ा मुकाबला देने के लिए एक नई बाइक को उतारा है. कंपनी ने आज Honda CB350 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 2 वेरिएंट में इस बाइक को लॉन्च किया है और इस बाइक की शुरुआती कीमत करीब 2 लाख रुपए है. कंपनी ने जानकारी दी और बताया कि इस बाइक को कस्टमर अपने नजदीकी BigWing डीलरशिप से बुक कर सकते हैं और बहुत जल्द इस बाइक की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. 

Honda CB350 में पावरट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाइक में 348.36 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 5,500 RPM पर 15.5 km की मैक्सिमम पावर और 3000 rpm पर 29.4 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. कंपनी का दावा कि इस सेगमेंट में ये बाइक सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली बाइक है. 

Honda CB350 की कीमत

कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. एक CB350 DLX और दूसरा CB350 DLX Pro. इसमें CB350 DLX की कीमत 1,99,900 रुपए (एक्स-शोरूम) है जबकि CB350 DLX Pro की कीमत 2,17,800 रुपए है. कंपनी इस बाइक पर 10 साल की वारंटी पैकेज भी दे रही है. ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में आती है. इसमें Precious Red Metallic, Pearl Igneous Black, Matte Crust Metallic, Matte Marshal Green Metallic और Matte Dune Brown जैसे कलर शामिल हैं. 

Honda CB350 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

  • राउंड LED हेडलैम्पस
  • LED विंकर्स
  • LED टेललैम्प्स
  • स्प्लिट सीट का ऑप्शन
  • डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम
  • असिस्ट्स एंड स्लिपर क्लच
  • डुअल चैनल ABS
  • 18 इंच रियर टायर