Honda कार्स इंडिया ने हैचबैक मॉडल Jazz का बिल्कुल नया और प्रीमियम वर्जन लॉन्च किया है. कम्पनी के मुताबिक इस मॉडल का मैनुएल वर्जन 7.49 से 8.83 लाख रुपये में उपलब्ध होगा जबकि इसके CVT ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 8.49 से 9.73 लाख रुपये के बीच होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ गाकू नाकानीशी ने कहा कि कम्पनी कस्टमर सेंटीमेंट्स को ध्यान में रखकर अपने उत्पाद का नया वर्जन पेश कर रही है. 

नई जैज में होंडा BS-VI कम्पयाएंट 1.2 आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन दोनों वर्जन में लगा है. कम्पनी ने कहा है कि टेस्ट डेटा के मुताबिक नए मॉडल के दोनों वर्जन से 16.6 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलेगा. यानि पेट्रोल अगर 80 रुपए लीटर के आसपास है तो कार का 1 किमी का ईंधन खर्च 5 रुपए के आसपास आएगा.

कंपनी के मुताबिक Jazz का यह संस्करण नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है. नाकानिशि ने कहा कि होंडा जैज़ को स्टाइलिश बनाने के साथ-साथ इसे स्पोर्ट लुक भी दिया गया है. इस श्रेणी में कंपनी कार की छत खोलने का फीचर भी दे रही है. यह इसे इस रेंज की कारों में बिल्कुल अलग स्थान देती है. 

Zee Business Live TV

कंपनी ने इसके 3 मॉडल ‘V’, ‘VX’ और ‘ZX’ पेश किए हैं. इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 7.5 लाख रुपये, 8.10 लाख रुपये और 8.74 लाख रुपये है.