भारतीय Auto market में अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) 350-500cc सेगमेंट में भी उतर गई है. कंपनी ने Honda H’Ness CB 350 को भारतीय बाजार में भी लॉन्‍च कर दिया है. इससे उसने भारत में मिड-साइज 350-500 cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री ले ली है. कंपनी ने Honda H’Ness CB 350 की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की यह नई पेशकश 'बिगविंग' पोर्टफोलियो का तीसरा बीएस-वीआई मॉडल है जो कि एक्सक्लूसिव प्रीमियम बाइक वर्टिकल है. कंपनी के मुताबिक हाईनेस सीबी350 में बड़ा शक्तिशाली 350 सीसी, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पीजीएम-एफआई तकनीक से लैस है.

इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS और अन्य फीचर्स के साथ-साथ एक 15 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसमें एक्सट्रा विजिबिलिटी के लिए फ्रंट और बैक-एंड पर फुल एलईडी सेटअप है. बता दें कि कंपनी के 'CB' ब्रांड का लंबा इतिहास है. साल 1952 में इसने CB92 लॉन्च की थी.

इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Bullet और उसकी Classic सीरीज से होगा. साथ ही Jawa और Benelli ब्रांड्स की बाइक को भी यह टक्कर देगी.

बाइक के फ्रंट में राउंडेड Headlamp दिया गया है, ​जो LED यूनिट है. Honda Highness में फ्यूल टैंक गोल होगा और इसमें स्‍मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्‍टम दिया गया है. इसे DLX और DLX Pro वैरिएंट में दिया जाएगा. यह किसी भी दुर्गम रास्‍ते पर आराम से दौड़ सकती है.

Zee Business Live TV

Honda H'Ness CB 350 में सिंगल सिलेंडर इंजन है. कंपनी इसे 6 कलर ऑप्‍शन में पेश करेगी. इसमें डुअल टोन ऑप्‍शन भी होंगे. इसमें एयर कूलड इंजन दिया गया है, जो 20.8 PS पर 5500 rpm और 30 Nm टॉर्क जनरेट करता है.