Honda Grazia sports edition Scooters: जापानी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपने स्कूटर मॉडल ग्रेजिया का स्पोर्ट्स (Honda Grazia sports) एडिशन सोमवार को पेश किया. इसकी कीमत (शोरूम गुरुग्राम) 82,564 रुपये है. कंपपनी ने एक बयान में कहा कि इस एडिशन में 125 सीसी का भारत स्टेज-छह (BS VI) के मुताबिक इंजन है. इसमें कंपनी ने साइड स्टैंड इंडिकेटर समेत कई नए फीचर दिये हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि होंडा ने पिछले 20 सालों में स्कूटर बाजार को नये सिरे से तराशा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

दो कलर में हुआ है लॉन्च Launched in two colors

ग्रेजिया का नया संस्करण प्रीमियम स्कूटर खंड को और आकर्षक बनाने वाला है. स्कूटर को दो रंगों पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड कलर में पेश किया गया है. कस्टमर्स इसे होंडा के ऑफिशियल डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इस स्कूटर का लुक बेहद आकर्षक है. कंपनी का कहना है कि होंडा ग्राजिया एक एडवांस 125 सीसी अरबन स्कूटर है, इसे खासतौर पर युवा कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. ग्राज़िया का नया स्पोर्ट्स एडीशन निश्चित रूप से युवाओं को पसंद आएगा. 

स्कूटर का इंजन Engine of Grazia sports edition

ग्रेजिया स्पोर्ट्स एडिशन स्कूटर में फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इंजन 6000 आरपीएम पर 6.07 Kw की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है. स्कूटर के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रीयर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मौजूद है.

ये फीचर्स भी हैं मौजूद Features in Honda Grazia sports edition

कंपनी ने स्कूटर में कोई बड़ा कॉस्मेटिक बजलाव नहीं किया है. हां मामूली बदलाव आपको देखने को मिलेंगे. बाकी सब पहले वाले स्टैंडर्ड ग्रेजिया स्कूटर की तरह ही है. स्कूटर में मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम मौजूद हैं.  

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें